बिना नेटवर्क के कर सकते हैं Call Relence Jio
भारतीय टेलीकॉम बाजार में 5जी नेटवर्क के आने से पहले ही नई तकनीक ने दस्तक दे दी है। जी हां हम वॉयस ऑवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस की बात कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इस सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इससे पहले एयरटेल ने वीओ वाई-फाई सर्विस को अपने उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया था। तो चलिए जानते हैं जियो वीओ वाई-फाई फीचर की टेस्टिंग किस राज्य में शुरू हुई है...
महाराष्ट्र में जियो वो वाई-फाई की शुरू हुई टेस्टिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो महाराष्ट्र के नासिक में वीओ वाई-फाई फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। एक ट्विटर यूजर ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें जियो वीओ वाई-फाई फीचर के आइकन को देखा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस फीचर को पहले चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश करेगी
क्या होती है वाई-फाई कॉलिंग
वाई-फाई कॉलिंग को वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई भी कहा जाता है। WiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।

