
आज के दौर में सभी लोग सोशल मीडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही फेसबुक यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर मैसेंजर के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट रहते हैं। वहीं, फेसबुक भी लगातार मैसेंजर यूज करने वालों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता हैं। अब इस कड़ी में कंपनी ने मैसेंजर के लिए खास थीम पेश की है, जो लोकप्रिय फिल्म स्टार वॉर्स (Star Wars) पर आधारित है। यूजर्स को इस नई थीम में स्टिकर्स, रिएक्शन और एआर इफेक्ट्स का सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल, इस थीम को भारतीय यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही स्टार वॉर थीम को भारत में पेश करेगी।
