Paytm से UPI Account कैसे Delete करै
पेटीएम के आने के बाद से लोगों को मनी ट्रांसफर करने में बहुत आसानी हुई हैं। साथ ही लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए मोबाइल रिचार्ज से लेकर बिजली का बिल तक घर बैठे ही भुगतान करते हैं। पहले सिर्फ पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करते थे लेकिन अब इसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का भी सपोर्ट मिल गया है। ऐसे में आप पेटीएम के जरिए सीधे लिंक्ड बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं और किसी चीज के लिए भुगतान कर सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हम पेटीएम से यूपीआई लिंक्ड अपने बैंक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन यह सीधे तौर पर डिलीट नहीं होता है तो चलिए आज हम आपको पेटीएम से यूपीआई अकाउंट को डिलीट करने का तरीका बताते हैं।
यूपीआई अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम एप में जाना होगा। इसके बाद यूपीआई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको यूपीआई अकाउंट दिखाई देगा। यहां आपको राइट साइड में तीन डॉट्स का विकल्प मिलेगा
यहां आपको Deregister UPI Profile ऑप्शन को चुनना होगा।
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने ओके का विकल्प का मैसेज बॉक्स आएगा। यहां आपको दोबारा ओके पर टैप करना होगा।
अब आपका यूपीआई अकाउंट पेटीएम के प्लेटफॉर्म से डिलीट हो जाएगा।






