रियलमी ने भारत में अपनी एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए रियलमी एक्स2 (Realme X2) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रियलमी एक्स2, चीन में लॉन्च हुए Realme XT 730G का भारतीय वर्जन है। Realme XT में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला Redmi Note 8 Pro के साथ है तो आइए समझते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन में से बेस्ट कौन है और किसे खरीदना फायदे का सौदा है?
