मिड-फ्लैगशिप  रियलमी X2 लॉन्च; शुरुआती कीमत 16,999 रुपए, इसमें है वीडियो का बैकग्राउंड ब्लर करने वाला स्पेशल फीचर

  • फोटो क्रेडिट - ट्विटरफोटो क्रेडिट - ट्विटर

  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए तैयार किया है
  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है
  • दावा किया जा रहा है कि यह चार्जिंग तकनीक 19 मिनट में 50% बैटरी चार्ज करेगी

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिडरेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च कर दिया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसके तीन वर्जन लॉन्च किए गएहैं। इनकी कीमत 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा है, इसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग तकनीक 19 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज करेगी वहीं फुल चार्ज करने में इसे 75 मिनट का समय लगेगा। यह 18 वॉट चार्जर से 42% तेजी से चार्जिंग करती है।
रियलमी ने अपने पहले ट्रूली वायरलेस हेडफोन भी लॉन्च किए। इन्हें रियलमी बड्स एयर नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी खासियत यह है कि इसका डिजाइन और ज्यादातर फीचर्स एपल एयरपॉड्स से मिलते-जुलते हैं। इसकी कीमत 3,999 रुपए है।
रियलमी ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस रियलमी पैसा का बीटा वर्जन भी लॉन्च की। इसमें कई तरह की बैकिंग सर्विस यूजर्स को मुहैया कराई जाएंगी जिसमें पर्सिनल-बिजनेस लोन दिए जाएंगे साथ ही ऐप के जरिए ही यूजर इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड में निवेश कर सकेंगे।
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

तीन कलर में अवेलेबल है, 20 दिसंबर को शुरू होगी पहली सेल

  1. रैम-स्टोरेज के हिसाब से मिलेंगे तीन वैरिएंट

    • इस साल रियलमी की यह आखिरी बड़ी लॉन्चिंग है। रियलमी X2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। 
    • यह पर्ल ग्रीन, पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी पहली सेल 20 दिसंबर से शुरू होगी।
    • इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रु. है, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रु. और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रु. है।
  2. रियलमी X2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइप1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसकलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्ऱॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
    रैम4जीबी / 6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज64जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा64MP(प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर)+8MP(119 डिग्री वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा32MP
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी4000mAh विद 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी स्पोर्ट
    डायमेंशन
    158.7x75.2x8.6 एमएम
    वजन182 ग्राम