मिड-फ्लैगशिप रियलमी X2 लॉन्च; शुरुआती कीमत 16,999 रुपए, इसमें है वीडियो का बैकग्राउंड ब्लर करने वाला स्पेशल फीचर
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए तैयार किया है
- फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है
- दावा किया जा रहा है कि यह चार्जिंग तकनीक 19 मिनट में 50% बैटरी चार्ज करेगी
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिडरेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च कर दिया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसके तीन वर्जन लॉन्च किए गएहैं। इनकी कीमत 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा है, इसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग तकनीक 19 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज करेगी वहीं फुल चार्ज करने में इसे 75 मिनट का समय लगेगा। यह 18 वॉट चार्जर से 42% तेजी से चार्जिंग करती है।
रियलमी ने अपने पहले ट्रूली वायरलेस हेडफोन भी लॉन्च किए। इन्हें रियलमी बड्स एयर नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी खासियत यह है कि इसका डिजाइन और ज्यादातर फीचर्स एपल एयरपॉड्स से मिलते-जुलते हैं। इसकी कीमत 3,999 रुपए है।
रियलमी ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस रियलमी पैसा का बीटा वर्जन भी लॉन्च की। इसमें कई तरह की बैकिंग सर्विस यूजर्स को मुहैया कराई जाएंगी जिसमें पर्सिनल-बिजनेस लोन दिए जाएंगे साथ ही ऐप के जरिए ही यूजर इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड में निवेश कर सकेंगे।

