What is Computer

कम्प्यूटर क्या है



  • ओ1.1 कम्प्यूटर (संगणक):-

कम्प्यूटर वर्ड Italian Word Compute से बना है। जिसका अर्थ Calculate करना
होता है। इसलिए इसे Calculating Machine भी कहा जाता है। इसका फुल फॉर्म

Common Oriented Machine Particularly Used For Trade and Educations
Research होता है। आज के युग में कम्प्यूटर सिर्फ एक Calculating Machine तक
सीमित नहीं है। इसलिए वर्तमान समय में कम्प्यूटर की परिभाषा निम्न प्रकार दी जा सकती है।
"कम्प्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रानिक डिवाईस है जो Arithmetic Calculation के साथ Data
Storage, Communication तथा Entertainment का कार्य करता है। कम्प्यूटर एक
इलेक्ट्रानिक डिवाईस है जो डाटा या इनफार्मेशन को ग्रहण करता है तथा यूजर के निर्देशों के
अनुसार प्रोसेस करके उराका रिजल्ट प्रदान करता है।



  • 1.2 कम्प्यूटर सिस्टम पाँच बेसिक Components से मिलकर बना होता है :-
  • 1. Hardware :- कम्प्यूटर के वह सभी भौतिक तत्व जिन्हें देखने के साथ-साथ टच

किया जा सकता है।
जैसे - Monitor,C.P.U., Ram, Mouse, Keyboard, HDD.



  • 2. Software:- कम्प्यूटर के वह सभी तत्व जिनका उपयोग हार्डवेयर तथा यूजर के

मध्य इंटरफेस बनाने के लिए किया जाता है। जिराका उपयोग से यूजर हार्डवेयर का उपयोग
करता है। सॉफ्टवेयर को सिर्फ देखा जा सकता है टच नही किया जा सकता है। जैसे -
ऑपरेटिंग सिस्टम, एम.एस. ऑफिस, टैली, पेज मेकर इत्यादि।



  • 3. Humanware:- कम्प्यूटर पर कार्य करने वाले व्यक्ति को Humanware कहा

जाता है।



  • 4. Procedure:-कम्प्यूटर पर कार्य करने की विधि Procedure कहलाती है।




  • 5. Data/ Information:-कम्प्यूटर के द्वारा किसी कार्य को करने में प्रयुक्त का पर

सामग्री डाटा कहलाती हा जिस पर कम्प्यूटर कार्य कर के उसे इनफॉरमेशन में बदलता हो।